सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42.80 अंकों की तेजी के साथ 19,348.12 पर और निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 5,889.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42.80 अंकों की तेजी के साथ 19,348.12 पर और निफ्टी 18.30 अंकों की तेजी के साथ 5,889.25 पर बंद हुआ।
       
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.74 अंकों की गिरावट के साथ 19,277.58 पर खुला और 42.80 अंकों यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 19,348.12 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,373.94 के ऊपरी और 19,263.71 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,866.80 पर खुला और 18.30 अंकों यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 5,889.25 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,894.95 के ऊपरी और 5,859.00 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 6.79 अंकों की तेजी के साथ 6,992.27 पर और स्मॉलकैप 43.60 अंकों की तेजी के साथ 7,381.73 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.72 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), वाहन (0.43 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.27 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल