सेंसेक्स 65 अंक घटकर एक माह के नए निचले स्तर पर

विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट के संकेतों से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 65 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट के संकेतों से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 65 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। यह इसका एक माह का नया निचला स्तर है। टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली।

पिछले दो सत्रों में 605 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 64.70 अंक या 0.33 फीसदी के नुकसान से 19,545.78 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 5,919.45 अंक रह गया।

एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 24.84 अंक या 0.21 प्रतिशत घटकर 11,610.07 अंक पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि कल एचएसबीसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटा है। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अंतिम घंटे में बिकवाली का दबाव बढ़ने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। इससे विदेशी बाजारों में बढ़त का फायदा यहां नहीं मिल पाया।

सेंसेक्स की कंपनियों में 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स का शेयर 2.34 प्रतिशत, एसबीआई 2.11 प्रतिशत और जिंदल स्टील का शेयर 1.98 प्रतिशत नीचे आ गया। हालांकि, कमजोरी के रुख के उलट डॉ. रेड्डीज का शेयर 1.88 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं सिप्ला के शेयर में 1.83 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk