ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सेंसेक्स 265 अंक मजबूत

नीतिगत ब्याज दरों में कटौती तथा आर्थिक वृद्धि को गति मिलने की उम्मीद से आज मुंबई बंबई शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स 265 अंक सुधरकर 19,000 से ऊपर बंद हुआ।

नीतिगत ब्याज दरों में कटौती तथा आर्थिक वृद्धि को गति मिलने की उम्मीद से आज मुंबई बंबई शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स 265 अंक सुधरकर 19,000 से ऊपर बंद हुआ।

तीन महीने में किसी एक दिन सेंसेक्स में यह सर्वाधिक उछाल है।

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 265.21 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,143.17 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 29 नवंबर को रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.75 अंक या 1.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,784.25 अंक पर बंद हुआ।

रिलसयंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बाजार में तेजी आई। कारोबारियों के अनुसार, वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान के बाद बाजार में उत्साह है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए जल्दी ही और उपायों की घोषणा करेगी। इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से बैंकिंग तथा ब्याज दर से संबद्ध शेयरों में भी तेजी आई।

बोनांजा पोर्टफोलियो लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, इस महीने रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से ब्याज दरों से संबद्ध बैंकिंग तथा रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई। एशियाई तथा यूरोपीय शेयरों बाजारों में तेजी से भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों में 25 लाभ में रहे जबकि पांच को नुकसान हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर जहां 1.69 प्रतिशत चढ़ा वहीं इंफोसिस में 0.62 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक में 3.36 प्रतिशत की तेजी आई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह