शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 98 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.00 अंकों की तेजी के साथ 19,673.64 पर और निफ्टी 27.05 अंकों की तेजी के साथ 5,971.05 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.00 अंकों की तेजी के साथ 19,673.64 पर और निफ्टी 27.05 अंकों की तेजी के साथ 5,971.05 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.98 अंकों की गिरावट के साथ 19,571.66 पर खुला और 98.00 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 19,673.64 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,694.29 के ऊपरी और 19,554.31 के निचले स्तर को छुआ।
   
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई । टाटा स्टील (3.58 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.52 फीसदी), टीसीएस (3.25 फीसदी), आरआईएल (2.53 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (1.67 फीसदी), एनटीपीसी (1.48 फीसदी), आईटीसी (1.35 फीसदी), एचडीएफसी (0.91 फीसदी) और कोल इंडिया (0.79 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंकों तेजी के साथ 5,944.90 पर खुला और 27.05 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 5,971.05 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,976.50 के ऊपरी और 5,928.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप तथा स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 74.74 अंकोंकी तेजी के साथ 6,450.71 पर और स्मॉलकैप 57.78 अंकों की तेजी के साथ 6,090.16 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (1.98 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.55 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.51 फीसदी) और वाहन (1.39 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.77 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.09 फीसदी) और बैंकिंग (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1339 शेयरों में तेजी और 1006 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 142 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी