लगातार सातवें दिन गिरा सेंसेक्स, 95 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 95.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,484.77 पर और निफ्टी 35.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,903.50 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 95.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,484.77 पर और निफ्टी 35.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,903.50 पर बंद हुआ।     

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.13 अंकों की गिरावट के साथ 19,577.19 पर खुला और 95.55 अंकों यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 19,484.77 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,648.07 के ऊपरी और 19,414.80 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.70 अंकों की गिरावट के साथ 5,929.10 पर खुला और 35.30 अंकों यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 5,903.50 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,953.70 के ऊपरी और 5,883.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 49.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,756.01 पर और स्मॉलकैप 64.96 अंकों की गिरावट के साथ 6,794.14 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 4 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.48 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.12 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल