सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.69 अंकों की तेजी के साथ 19,683.23 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की तेजी के साथ 5,945.70 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.69 अंकों की तेजी के साथ 19,683.23 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की तेजी के साथ 5,945.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.13 अंकों की तेजी के साथ 19,478.67 पर खुला और 269.69 अंकों यानी 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 19,683.23 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,706.03 के ऊपरी 19,477.61 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.35 अंकों की तेजी के साथ 5,883.65 पर खुला और 82.40 यानी 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 5,945.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,952.85 के ऊपरी और 5,883.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 46.55 अंकों की तेजी के साथ 6,487.36 पर और स्मॉलकैप 42.93 अंकों की तेजी के साथ 6,333.69 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (2.00 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.93 फीसदी), धातु (1.77 फीसदी), बैंकिंग (1.72 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े