सेंसेक्स में 178 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178.35 अंकों की तेजी के साथ 28,533.97 पर और निफ्टी 61.85 अंकों की तेजी के साथ 8,627.40 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178.35 अंकों की तेजी के साथ 28,533.97 पर और निफ्टी 61.85 अंकों की तेजी के साथ 8,627.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 94.64 अंकों की तेजी के साथ 28,450.26 पर खुला और 178.35 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 28,533.97 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,618.91 के ऊपरी और 28,424.39 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.75 अंकों की तेजी के साथ 8,603.30 पर खुला और 61.85 अंकों या 0.72 फीसदी तेजी के साथ 8,627.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,651.95 के ऊपरी और 8,593.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप  161.35 अंकों की तेजी के साथ 10,543.11 पर और स्मॉलकैप 160.38 अंकों की तेजी के साथ 11,059.39 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 में से सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (2.00 फीसदी), धातु (1.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.25 फीसदी), बिजली (1.16 फीसदी) और बैंकिंग (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी