सेंसेक्स में 252 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 252.15 अंकों की गिरावट के साथ 20,888.33 पर और निफ्टी 80.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,221.15 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 252.15 अंकों की गिरावट के साथ 20,888.33 पर और निफ्टी 80.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,221.15 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.43 अंकों की तेजी के साथ 21,179.91 पर खुला और 252.15 अंकों या 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 20,888.33 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,331.32 के ऊपरी और 20,846.67 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.40 अंकों की गिरावट के साथ 6,301.25 पर खुला और 80.50 अंकों या 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 6,221.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,358.30 के ऊपरी और 6,211.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 119.40 अंकों की गिरावट के साथ 6,617.76 पर और स्मॉलकैप 134.92 अंकों की गिरावट के साथ 6,514.24 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के रियल्टी (3.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.84 फीसदी), बिजली (2.09 फीसदी), बैंकिंग (1.82 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,000 के पार; मेटल, फार्मा में खरीदारी
2 अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, 1 जून तक के लिए होंगे जेल से रिहा
3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs) क्यों हैं सोना खरीदने का सबसे बेहतर विकल्प?