सेंसेक्स 195 अंक लुढ़का, निफ्टी 8,300 से नीचे आया

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 195 अंक से अधिक टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी गिरकर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया। विधानसभा चुनाव की मतगणना में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद में निवेशकों ने मुनाफा काटा।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 195 अंक से अधिक टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी गिरकर 8,300 अंक के स्तर से नीचे आ गया। विधानसभा चुनाव की मतगणना में जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा बनने की संभावना तथा झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद में निवेशकों ने मुनाफा काटा।

इसके अलावा डेरिवेटिव खंड में कल मासिक निपटान से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। गुरवार को बाजार में क्रिसमस का अवकाश रहेगा। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में 150 अंक का लाभ दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में 195.33 अंक या 0.71 प्रतिशत टूटकर 27,506.46 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 27,475.13 से 27,851.10 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 991.66 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआत में 8,364.75 अंक पर जाने के बाद बिकवाली दबाव से नीचे आया। अंत में यह 57 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान से 8,300 अंक से नीचे 8,267 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,252.85 से 8,364.75 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर नुकसान में रहे, जबकि 10 में लाभ दर्ज हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 56% बीमारियों की वजह खराब खान-पान, 'गुड शुगर' जैसा कुछ नहीं; ICMR ने जारी कीं गाइडलाइंस
3 Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
5 नई मारुति स्विफ्ट लॉन्च हुई, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू