शेयर बाजारों में तेजी लौटी, सेंसेक्स 107 अंक चढ़ा

सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया सबसे अधिक 2.96 प्रतिशत के लाभ में रहा. अडाणी पोर्ट्स में 1.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.58 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.34 प्रतिशत का लाभ रहा.

प्रतीकात्मक चित्र

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107 अंक ऊपर 31,809.55 पर और निफ्टी 39.35 अंकों की तेजी के साथ 9,952.20 पर बंद हुए. निवेशकों ने बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा ऑटो कंपनियों के शेयरों में सौदे किए, जिससे बाजार में तेजी आई. यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से कारोबार में बाद में लिवाली गतिविधियों ने जोर पकड़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से खुलने के बाद 31,863.47 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. बैंकिंग, वाहन और आईटी शेयरों में तेजी आई.

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते दो कंपनियां ला रही हैं IPO, 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

हालांकि, एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 31,674.23 अंक के निचले स्तर तक आया. आखिर में सेंसेक्स 107.30 अंक या 0.34 प्रतिशत के लाभ से 31,809.55 अंक पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 189.98 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39.35 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 9,952.20 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 9,963.10 से 9,901.05 अंक के दायरे में रहा.

VIDEO : शेयर बाजार में निवेश के लिए क्या करें, क्या न करें

सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया सबसे अधिक 2.96 प्रतिशत के लाभ में रहा. अडाणी पोर्ट्स में 1.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.58 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.34 प्रतिशत का लाभ रहा. हालांकि, भारती एयरटेल का शेयर 2.25 प्रतिशत टूट गया. स्मॉलकैप और मिडकैप में 1.03 प्रतिशत तक का लाभ रहा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बैंकों का FY24 में कुल मुनाफा 3 लाख करोड़ रुपये के पार, PM मोदी ने की सराहना
2 Post Office Schemes: बेहतर रिटर्न, सिक्योरिटी और टैक्स में छूट... डाकघर की ये 3 स्कीम्स हैं बड़े काम की
3 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,500 के पार, मेटल, PSU बैंक में खरीदारी