Stock Market Closing: शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Stock Market Closing Bell: सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया.

Stock Market Update: विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 9,010.41 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है.

Closing Bell: वैश्विक रुझानों और विदेशी निवेशकों के समर्थन के दम पर घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market ) में तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन भी जारी रहने के बीच गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर जाकर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 184.54 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 63,284.19 अंक पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है. आज के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 483.42 अंक बढ़कर 63,583.07 अंक की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई के सूचकांक निफ्टी (Nifty) ने भी नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 54.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के 18,812.50 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो ने लाभ दर्ज किया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सभी के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजारों में भी दोपहर के सत्र में काफी हद तक सकारात्मक रुख देखी जा रही थी. अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल का ब्याज दरों की वृद्धि की रफ्तार को नरम करने वाला बयान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कारण बन सकता है'

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 87.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) ने भारतीय बाजारों में निवेश का सिलसिला बरकरार रखा है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 9,010.41 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति