सेंसेक्स 72 अंक और निफ्टी 25 अंक लुढ़ककर बंद

शेयर बाजार गिरकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 25,269 पर और निफ्टी 25 अंक लुढ़ककर 7,713 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार गिरकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 25,269 पर और निफ्टी 25 अंक लुढ़ककर 7,713 पर बंद हुआ।

इससे पूर्व शेयर बाजार नए वित्त वित्त वर्ष 2016-17 के पहले कारोबारी दिन नरमी के साथ खुला और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगभग 124 अंक गिरा जबकि एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार के दौरान 7,700 से नीचे आ गया।

सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 441.40 अंकों की गिरावट दर्ज हुई जो आज के शुरुआती कारोबार में 123.82 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 25,218.04 पर आ गया।

कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी 7,700 के स्तर से नीचे आ गया जो 38.80 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 7,699.60 पर चल रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ पर मुनाफावसूली और अन्य एशियाई बाजारों नकारात्मक रुझान से बाजार का रुख प्रभावित हुआ।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!