मुनाफावसूली से सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, हफ्ते के निचले स्तर पर

टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।

टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से इनके शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत खुलने के बाद एक समय 20,621.3 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था, हालांकि बाद में यह इसे कायम नहीं रख सका तथा अंत में 132.11 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,415.51 अंक पर बंद हुआ। यह इस महीने में एक दिन में सेंसेक्स में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.20 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 6,045.85 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 49.26 अंक के नुकसान से 12,179.29 अंक पर आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि मुख्य रूप से हाल में आकर्षक तिमाही नतीजे दर्ज करने वाले आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट आई, जबकि 11 में बढ़त दर्ज हुई। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अरविंद केजरीवाल जेल से निकले, सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए दी है अंतरिम जमानत
3 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित