सेंसेक्स 251 अंकों की गिरावट के साथ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 251.33 अंकों की गिरावट के साथ 27,350.68 पर और निफ्टी 68.80 अंकों की गिरावट केसाथ 8,224.10 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 251.33 अंकों की गिरावट के साथ 27,350.68 पर और निफ्टी 68.80 अंकों की गिरावट केसाथ 8,224.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.05 अंकों की गिरावट के साथ 27,598.96 पर खुला और 251.33 अंकों या 0.91 फीसदी गिरावट के साथ 27,350.68 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,692.32 के ऊपरी और 27,320.05 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.10 अंकों की तेजी के साथ 8,302.00 पर खुला और 68.80 अंकों या 0.83 फीसदी गिरावट केसाथ 8,224.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,321.90 के ऊपरी और 8,216.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 131.10 अंकों की गिरावट के साथ 10,108.60 पर और स्मॉलकैप 168.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,068.48 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से सिर्फ एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.19 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.63 फीसदी), रियल्टी (2.47 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.28 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.00 फीसदी) और धातु (1.45 फीसदी)।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?