सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.17 अंकों की गिरावट के साथ 20,822.77 पर और निफ्टी 27.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,187.25 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.17 अंकों की गिरावट के साथ 20,822.77 पर और निफ्टी 27.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,187.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.19 अंकों की तेजी के साथ 20,896.13 पर खुला और 72.17 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 20,822.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,142.85 के ऊपरी और 20,797.06 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.75 अंकों की तेजी के साथ 6,228.90 पर खुला और 27.90 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 6,187.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,288.95 के ऊपरी और 6,180.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 67.03 अंकों की गिरावट के साथ 6,220.47 पर और स्मॉलकैप 69.62 अंकों की गिरावट के साथ 6,030.12 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.25 फीसदी), धातु (0.64 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.61 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.26 फीसदी), बैंकिंग (2.11 फीसदी), बिजली (1.97 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (1.46 फीसदी) प्रमुख रहे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!