सेंसेक्स 47 अंकों की गिरावट के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.25 अंकों की गिरावट के साथ 27,868.63 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.25 अंकों की गिरावट के साथ 27,868.63 पर और निफ्टी 1.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00  पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.17 अंकों की गिरावट के साथ 27,902.71 पर खुला और 47.25 अंकों यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 27,868.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,980.93 के ऊपरी और 27,739.56 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45  अंकों की गिरावट के साथ 8,331.85 पर खुला और 1.30 अंकों यानी 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 8,337.300 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,360.35 के ऊपरी और 8,290.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला रुख देखा गया। मिडकैप 35.08 अंकों की तेजी के साथ 9,999.69 पर और स्मॉलकैप 43.81 अंकों की गिरावट के साथ 11,117.17 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से छह शेयरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (2.43 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.28 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.49 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.35 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के छह सेक्टरों धातु (1.27 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.72 फीसदी), बिजली (0.65 फीसदी), वाहन (0.46 फीसदी) और बैंकिंग (0.09 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल