हल्की गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

रिजर्व बैंक की ओर से एसएलआर में कटौती से उत्साहित कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से घरेलू बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से सुबह के सत्र में तेजी पकड़ते दिखे शेयर बाजार आखिरकार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।

रिजर्व बैंक की ओर से एसएलआर में कटौती से उत्साहित कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से घरेलू बाजार में पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से सुबह के सत्र में तेजी पकड़ते दिखे शेयर बाजार आखिरकार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 67 अंक मजबूत हो चुका बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अंततः 52.76 अंक घटकर 24,805.83 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.60 अंक घटकर 7,402.25 पर बंद हुआ।
 
इससे पहले, बीएसई के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो सत्रों के दौरान 641 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो बुधवार के शुरुआती कारोबार में 67.31 अंक, अथवा 0.27 फीसदी की और तेजी के साथ 24,925.90 अंक पर पहुंच गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी सुबह के सत्र में 11.40 अंक अथवा 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 7,427.25 अंक पर पहुंच गया था।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, वाहन आदि क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सूचकांक में सुधार आ रहा था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?