शेयर बाजार सपाट रहे, सेंसेक्स 8 और निफ्टी 5 अंक गिरकर बंद

गिरावट के पीछे अहम कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों और मुख्य बुनियादी क्षेत्रों की धीमी रफ्तार होना है. इसके चलते निवेशकों ने अपनी स्थिति में कटौती की है.

शेयर बाजारों में गिरावट का रुख

शेयर बाजार सपाट रहे. सेंसेक्स 8 अंक गिरकर 31,137 पर और निफ्टी 5 अंक गिरकर 9,616 पर बंद हुआ.इससे पूर्व  शुरुआती कारोबार में भी आज सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. इसके पीछे अहम कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों और मुख्य बुनियादी क्षेत्रों की धीमी रफ्तार होना है. इसके चलते निवेशकों ने अपनी स्थिति में कटौती की है.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 75.33 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 31,070.47 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 13.60 अंक की गिरावट हुई थी. इसके पीछे अहम कारण तेल-गैस, धातु, आईटी, बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रम और पूंजीगत सामान के शेयरों का नुकसान में रहना है. ब्रोकरों के अनुसार- वृहद आर्थिक आंकड़ों के संकेतों के चलते शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया है. जीडीपी और मुख्य बुनियादी क्षेत्र के आंकड़े दर्शाते हैं कि देश में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार कम हुई है. वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की आर्थिक वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही है. वहीं आठ प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि अप्रैल में घटकर 2.5 प्रतिशत रही है. इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 22.80 अंक यानी 0.23 प्रतिशत गिरकर 9,598.45 अंक पर खुला है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला