सेंसेक्स 127 अंक और निफ्टी 33 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 127 अंक गिरकर 26,635 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 8,170 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 127 अंक गिरकर 26,635 पर और निफ्टी 33 अंक गिरकर 8,170 पर बंद हुआ।

इससे पहले शुरुआती कारोबार के दौरान 80 अंक से अधिक फिसला और निफ्टी भी 8,200 से नीचे चला गया। सेंसेक्स 80 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 26,683.08 पर आ गया।

सूचकांक कल के कारोबार के दौरान 257.20 अंक की गिरावट के साथ सात महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया था। एनएसई निफ्टी भी 23.35 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 8,180.25 पर चल रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि औद्येागिक उत्पादन के अप्रैल के आंकड़े जारी होने से पहले प्रतिभागियों ने मुनाफावसूली की, जिससे बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM