टीसीएस, एचडीएफसी में गिरावट से सेंसेक्स 202 अंक लुढ़का

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स करीब 202 अंक टूट गया। टीसीएस, एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया।

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स करीब 202 अंक टूट गया। टीसीएस, एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया।

गुरुवार के कारोबार में 24.31 अंक गंवाने वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201.56 अंक यानी 0.95 प्रतिशत के नुकसान से 21,063.62 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 21,015.61 अंक भी छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.25 अंक यानी 0.91 प्रतिशत के नुकसान से 6,261.65 अंक पर आ गया।

विश्लेषकों ने कहा है कि टीसीएस का दिसंबर तिमाही मार्जिन पिछले साल की इसी तिमाही के मार्जिन की तुलना में कम रहा। इसके बाद टीसीएस का शेयर 5.77 प्रतिशत लुढ़क गया। बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, टीसीएस का शेयर नीचे आया, क्योंकि अच्छे नतीजों के बावजूद तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मार्जिन कम रहा है।

आईटीसी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 16.25 प्रतिशत बढ़कर 2,385.34 करोड़ रुपये रहा है। इसके बावजूद आईटीसी का शेयर 0.26 फीसदी टूट गया। एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 25.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स की कंपनियों में 18 के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। तिमाही नतीजों से पहले विप्रो का शेयर 3 प्रतिशत लुढ़क गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?