शेयर बाजार : सेंसेक्स 248 अंक और निफ्टी 85 अंक गिरकर बंद

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 248 अंक लुढ़ककर 28,797 पर और निफ्टी 85 अंक गिरकर 8866 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 248 अंक लुढ़ककर 28,797 पर और निफ्टी 85 अंक गिरकर 8866 पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 259 अंक टूटा था. कारोबारियों ने कहा कि बाजार का रुझान आज दिन में जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों से पहले निवेशकों की ओर से सतर्कता बरतने से भी बाजार प्रभावित हुआ.

सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 258.84 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 28,786.44 पर आ गया. सूचकांक में पिछले सत्र में 118.92 अंक की बढ़त के साथ 29,045.28 पर बंद हुआ था. इधर, एनएसई निफ्टी भी 86.35 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरकर 8,866.15 पर आ गया.

कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों तथा कोषों की ओर मुनाफावसूली के अलावा वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान से घरेलू शेयर बाजारों का रुझान प्रभावित हुआ.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति