शेयर बाजार : सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड से फिसले

कमजोर एशियाई रुख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया.

कमजोर एशियाई रुख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया. अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की दो दिन की बैठक पर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया.

शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स 109 अंक मजबूत

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 66.99 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 33,199.17 अंक पर आ गया. कल यह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 876.19 अंक चढ़ा है.

सरकार के इस कदम से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.60 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 10,341.05 अंक पर कारोबार कर रहा था. कल यह 10,363.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. इन्फोसिस, कोल इंडिया, ल्यूपिन और एसबीआई जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे, हालांकि एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी लि., हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और हीरो मोटोकार्प के शेयर बढ़त में चल रहे थे, जिससे बाजार की गिरावट सीमित रही। शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजार नुकसान में चल रहे थे.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha