रुपये में कमजोरी के बीच सेंसेक्स 286 अंक टूटा

रुपये में गिरावट के बीच निधियों की ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 286 अंक और लुढ़ककर 19,177.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई है।

रुपये में गिरावट के बीच निधियों की ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 286 अंक और लुढ़ककर 19,177.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई है।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 19,252.18 अंक पर कमजोर खुला। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये के 60 रु के मनोवज्ञानिक स्तर से नीचे जाने के बीच और कमजोर होकर अंत में यह 286.06 अंक की गिरावट के साथ 19,177.76 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86.65 अंक टूटकर 5,770.90 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 153.09 अंक टूटकर 11,413.38 अंक पर बंद हुआ।

निधियों ने रीयल्टी तथा धातु खंड के शेयरों में धड़ाधड़ बिकवाली की। विदेशी बाजारों में कमजोरी के रख ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। सूचकांक आधारित 30 में से 27 शेयर हानि के साथ बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: 4 जून के बाद नए शिखर पर होगा बाजार, PM मोदी ने निवेशकों को दी ये अनूठी सलाह
2 PM Modi NDTV Exclusive: जिंदगी की छोटी-छोटी सीख से बनाई बड़ी-बड़ी पॉलिसी; सबसे अलग, सबसे जुदा! PM नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर रख देने वाला इंटरव्यू