शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 43 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.09 अंकों की गिरावट के साथ 20,854.92 पर और निफ्टी 16.00 अंकों की गिरावट के साथ 6,201.85 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.09 अंकों की गिरावट के साथ 20,854.92 पर और निफ्टी 16.00 अंकों की गिरावट के साथ 6,201.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.16 अंकों की गिरावट के साथ 20,857.85 पर खुला और 43.09 अंकों या 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 20,854.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,927.05 के ऊपरी और 20,817.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। गेल इंडिया (2.97 फीसदी), जिंदल स्टील (2.70 फीसदी), भेल (2.57 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.64 फीसदी) और आरआईएल (0.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब (1.39 फीसदी), एसएसएलटी (1.36 फीसदी), एलएंडटी (1.10 फीसदी), एनटीपीसी (1.09 फीसदी) और कोल इंडिया (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,204.25 पर खुला और 16.00 अंकों या 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 6,201.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,225.40 के ऊपरी और 6,191.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 14.40 अंकों तेजी के साथ 6,391.52 पर और स्मॉलकैप 16.65 अंकों की तेजी के साथ 6,182.81 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (1.24 फीसदी), तेल एवं गैस (0.51 फीसदी), धातु (0.24 फीसदी), बिजली (0.21 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.14 फीसदी) में सवाधिक तेजी दर्ज की गई।

गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.83 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.58 फीसदी), बैंकिंग (0.56 फीसदी), वाहन (0.43 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.32 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,255 शेयरों में तेजी और 1,233 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश