मुद्रास्फीति, तिमाही नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

इस सप्ताह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है। इस दौरान शेयर बाजार की चाल सितंबर महीने के मुद्रास्फीति के आंकड़ों और निगमित कंपनियों के कार्यपरिणामों पर निर्भर करेगी।

इस सप्ताह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है। इस दौरान शेयर बाजार की चाल सितंबर महीने के मुद्रास्फीति के आंकड़ों और निगमित कंपनियों के कार्यपरिणामों पर निर्भर करेगी।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि बाजार की निगाह अब मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर होगी, जो सोमवार को जारी होगी। यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक का अगला कदम तय करेगा। आरबीआई 30 अक्टूबर को दूसरी तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक करने वाला है।

बोनांजा पोर्टफोलियो के उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, मुद्रास्फीति के आंकड़े 15 अक्टूबर को आएंगे, जिस पर सभी की निगाहें होंगी। इसके अलावा तिमाही कार्यपरिणाम आने शुरू हुए हैं और यह बाजार के आगे के रुख को निर्धारित करेंगे।

इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही कार्यपरिणाम घोषित किए जाएंगे, उनमें आरआईएल, एक्सिस बैंक (15 अक्टूबर), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (17 अक्टूबर), एसीसी, अंबुजा सीमेंट (17 अक्टूबर), आईटीसी, टीसीएस (19 अक्टूबर) और बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट (20 अक्टूबर) शामिल हैं।

एंजेल ब्रोकिंग्स के अर्थशास्त्री भुपाली गुरसाले ने कहा, जहां तक मौद्रिक नीति के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण का सवाल है, हम सतर्क और आशावादी दृष्टिकोण रखते हैं। विश्लेषकों ने कहा कि मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अलावा आरआईएल के दूसरी तिमाही के नतीजों पर भी बाजार की नजर होगी।

जियोजित बीएनपी परिबा के शोध प्रमुख एलेक्स मैथ्यू के अनुसार, निवेशकों को मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इसके अलावा बाजार के लिए प्रमुख उत्प्रेरक का काम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के नतीजे करेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग