औद्योगिक उत्पादन और महंगाई के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के बाद 19 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति जैसे व्यापक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी।

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी के बाद 19 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति जैसे व्यापक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। आदित्य ट्रेडिंग सॉल्यूशंस (एटीएस) के संस्थापक विकास जैन ने कहा, आर्थिक नरमी के पिछले दो साल में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के लिए यह एक बेहतरीन सप्ताह साबित हुआ, जिसका कारण वैश्विक और घरेलू बाजार में कई सकारात्मक घटनाक्रम थे। हालांकि इस पर बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है और न ही इसे अर्थव्यवस्था में सुधार के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालू सप्ताह में बाजार औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत लेगा। 19 मार्च को आने वाली मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा की वजह से निवेशकों में सतर्कता का रुख रहेगा।

मंगलवार को जनवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की जाएगी जबकि उसी दिन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को भी घोषित किया जाएगा। जबकि फरवरी के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आएंगे।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का रुख तय कर सकते हैं।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, चालू सप्ताह में निफ्टी 5,850 से 5,975 के दायरे में मजबूत रह सकता है। आने वाले सत्रों में वैश्विक संकेत के अलावा मुद्रास्फीति और आईआईपी आंकड़े भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्रों में निकट भविष्य में 5,950 का स्तर महत्वपूर्ण रहेगा। इस स्तर से ऊपर निफ्टी में और लिवाली देखने को मिल सकती है।

सोमवार को फरवरी माह के लिए अमेरिका के रोजगार आंकड़े के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

अमेरिका में बेरोजगारी की दर घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई है, जो वर्ष 2008 के अंत के बाद का निम्नतम स्तर है। फरवरी महीने में अमेरिका में 2,36,000 नए रोजगार के अवसर सृजित हुए।

ये आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के रुख को दर्शाते हैं। इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर कंपनियों द्वारा 15 मार्च तक दिया जाने वाला चौथी तिमाही का अग्रिम कर भी कंपनियों के नतीजों के बारे में संकेत प्रदान करेगा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 764.71 अंक या 4.04 प्रतिशत बढ़कर 19,683.23 अंक पर पहुंच गया। यह इस साल किसी एक सप्ताह का सबसे अधिक लाभ है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी