Stock Market Holiday: आज महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार रहेगा बंद, BSE-NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holidays in May 2023: आज शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत अन्य मार्केट भी बंद रहेंगे.

Stock Market Holiday Today On 1 May: आज लगातार तीसरा दिन है जब भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा.

Stock Market Holidays 2023: आज यानी 1 मई 2023 को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के मौके पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) बंद रहेगा. पिछले दो दिन वीकेंड की वजह शेयर बाजार बंद (Stock Market Holiday Today) था. शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता है. ऐसे में निवेशक आज लगातार तीसरा दिन है जब निवेशक शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.

बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई  शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 1 मई को  पूरे दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत अन्य मार्केट भी आज बंद रहेंगे.  वहीं, शेयर बाजार में अगला कारोबार अब 2 मई 2023 यानी मंगलवार को होगा. 

वहीं, इस साल यानी 2023 में शेयर बाजार कब-कब बंद रहेंगे इसके बारे में आप NSE की बेवसाइट nseindia.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 28 अप्रैल को  शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 463 अंकों की तेजी के साथ 61,112  और के स्तर पर निफ्टी  137 अंकों की तेजी के साथ 18,052 के स्तर पर बंद हुआ था

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 मुंबई घाटकोपर हादसा: 250 टन के अवैध होर्डिंग ने ली 14 लोगों की जान; CM का दौरा, 5 लाख मुआवजा... अब तक क्‍या हुआ
3 SIAM April: पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.3% बढ़ी, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर की बिक्री ने भी पकड़ी रफ्तार
4 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
5 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी