Stock Market Opening: बजट से एक दिन पहले सपाट नोट पर खुला बाजार, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आई तेजी

Stock Market Opening: आज शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे.

Stock Market Opening: आज यानी 31 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) सपाट नोट पर खुला. बजट से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को को घरेलू शेयर बाजार के दोनों  बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 270.42 अंक की तेजी के साथ 59,770.83 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 82.5 अंक की बढ़त के साथ 17,731.45 के स्तर पर खुला. वैश्विक बाजारों में कमजोरी और आम बजट (Budget 2023) से पहले निवेशकों के सतर्क रूख अपनाने की वजह से बाजार प्रभावित हुआ, इसके साथ ही विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने का असर भी शेयर बाजार पर देखा जा रहा है.

सुबह 10:30 बजे  सेंसेक्स 200.85 अंक (0.34%) टूटकर 59,299.56 पर और निफ्टी 45.10 (0.26%) की गिरावट के साथ 17,603.85 पर कारोबार करता दिका है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल रहे. वहीं, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंडाल्को के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है. आज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.5% की बढ़त के साथ खुले हैं. वहीं, 11:50 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 85.50 अंक यानी  2.96% की तेजी के साथ 2,978.35 पर कारोबार कर रहे हैं.

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव वाले सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था. कल सेंसेक्स (Sensex) 169.51 यानी 0.29% की बढ़त के साथ 59,500.41 के लेवल पर और निफ्टी (Nifty) 44.60 अंक यानी 0.25% की तेजी के साथ 17,648.95 के लेवल पर कारोबार का अंत किया.

एक्सचेंज के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 6,792.0 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम