Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में कर रहा कारोबार

Stock Market Opening: सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 568.55 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59607.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार के दोनों  बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Opening: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार नुकसान के साथ खुला है. ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के दोनों  बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38.16 अंक की गिरावट के साथ 60,166.90 के लेवल पर खुला. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty)14.75 की गिरावट के साथ 17,877.20 के लेवल पर खुला. 

इसके बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही. जिसकी वजह से सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 568.55 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59607.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दूसरी और निफ्टी में भी गिरावट जारी है. निफ़्टी 9:30 बजे156.75 अंक यानी 0.88% अंकों टूटकर 17735.20 पर कारोबार करता नजर आया.

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शुरुआती कारोबार के दौरान लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. जबकि ऑटो शेयरों में तेजी आई है.

कल यानी 26 दिसंबर को रिपब्लिक डे के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था. इसे 1 दिन पहले यानी 25 दिसंबर को सेंसेक्स 777.69 अंक यानी 1.27% की गिरावट के साथ 60205.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 226.35 अंक यानी 1.25% की गिरावट के साथ 17891.95 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 25 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. इस दौरान उन्होंने को शुद्ध रूप से 2,393.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना