Stock Market: शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

Stock Market Updates: आज के शुरुआती कारोबार के दौरान FMCG, IT, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि कैपिटल गुड्स और PSU बैंकों में खरीदारी देखी जा रही है.

Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Share Market Open: आज यानी 21 मार्च को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की है. कल यानी सोमवार को नुकसान में बंद होन के बावजूद आज बाजार में सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 334.32 अंकों की तेज उछाल के साथ  57,963.27 के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) लगभग 72 अंकों की बढ़त के साथ 17,060.40 पर खुला.

सुबह 10:20 के करीब सेंसेक्स 320.70 अंक (0.56%)की बढ़त के साथ 57,949.65 पर और निफ्टी 90.90अंकों यानी  (0.54%) की उछाल के साथ 17,079.30 पर कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व लाभ में कारोबार कर रहे . जबकि टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी तथा टाटा मोटर्स नुकसान में नजर आए.
वहीं, अडानी ग्रुप के शेयर में आज फिर तेजी लौट आई है. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज के शुरुआती कारोबार के दौरान FMCG, IT, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि कैपिटल गुड्स और PSU बैंकों में खरीदारी देखी जा रही है.

पिछले कारोबारी सत्र में  सेंसेक्स 360.95 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,628.95  पर और निफ्टी भी 111.65 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,000 के नीचे 16,988.40 अंक पर बंद हुआ था. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 2,545.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.


 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति