Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी नुकसान के साथ कर रहा कारोबार

Stock Market Opening: आज के शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, सिप्ला, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे.

Stock Market Opening: आज ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज यानी 25 दिसंबर को गिरावट के साथ खुला है. आज शेयर बाजार के दोनों  बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 79.94 अंक की गिरावट के साथ 60,834.73 के लेवल पर खुला. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 24.95 की गिरावट के साथ 18,093.35 के लेवल पर खुला. 

सुबह 10:05 बजे के करीब सेंसेक्स 381.98 अंक यानी 0.63% के नुकसान के साथ 60,596.77 पर कारोबार करता नजर आया. जबकि निफ्टी 122.75 अंक यानी 0.68% की गिरावट के साथ 17,995.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज के शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, सिप्ला, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. दूसरी ओर, अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक  के शेयर आज नुकसान में कारोबार कर रहे हैं. 

अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज के कारोबार में फाइनेंस, ऑयल और आईटी सेक्टर के कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. हालांकि, इस दौरान ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

पिछले दिन सेंसेक्स (Sensex) 37.08 अंक यानी 0.061% की मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 13.75 अक यानी 0.076% की गिरावट के साथ 18,104.80 के लेवल पर बंद हुआ.

 एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली बने रहे. इस दौरान उन्होंने 760.51 करोड रुपये के भारतीय शेयरों की बिक्री है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित