महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर होगी बाजार की नजर

यूरोपीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के मकसद से यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बॉन्ड खरीदने की घोषणा से उत्साहित शेयर बाजार की नजर अब औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर होगी।

यूरोपीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के मकसद से यूरोपीय केंद्रीय बैंक के बॉन्ड खरीदने की घोषणा से उत्साहित शेयर बाजार की नजर अब औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर होगी।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार इसके अलावा यह संकेत है कि सरकार ईंधन के दाम बढ़ा सकती है, इसका भी बाजार धारणा पर असर पड़ सकता है। इन सबको देखते हुए शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है।

यूरो क्षेत्र की कमजोर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा पिछले सप्ताह बॉन्ड खरीद कार्यक्रम की घोषणा को देखते हुए शेयर बाजार तेजी का रुख लिए खुल सकता है, जबकि सप्ताह के मध्य में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़े घरेलू बाजार में नई ऊर्जा भरने वाले साबित हो सकते हैं।

जुलाई माह में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़े 12 सितंबर को जारी किए जाएंगे और अगस्त महीने के दौरान थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े 14 सितंबर को जारी होंगे। बाजार विश्लेषकों के अनुसार दोनों ही आंकड़े 17 सितंबर को होने वाले भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की बैठक से पहले आ रहे हैं। इससे मौद्रिक नीति की समीक्षा की दिशा भी तय होगी। इस लिहाज से भी ये आंकड़े काफी महत्वपूर्ण होंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?