शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 76 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.93 अंकों की गिरावट के साथ 19,666.59 पर और निफ्टी 30.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,971.50 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.93 अंकों की गिरावट के साथ 19,666.59 पर और निफ्टी 30.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,971.50 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.69 अंकों की तेजी के साथ 19,770.21 पर खुला और 75.93 अंकों की गिरावट के साथ 19,666.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,824.06 के ऊपरी और 19,627.16 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी और 19 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी), गेल इंडिया (1.62 फीसदी), एसबीआई (1.13 फीसदी), कोल इंडिया (1.01 फीसदी) और सन फार्मा (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.69 फीसदी), टाटा स्टील (2.54 फीसदी), बजाज ऑटो (1.96 फीसदी), आईटीसी (1.93 फीसदी) और टीसीएस (1.74 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.50 अंकों की तेजी के साथ 6,006.20 पर खुला और 30.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,971.50 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में 6,020.10 के ऊपरी और 5,958.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 34.88 अंकों की गिरावट के साथ 7,301.23 पर और स्मॉलकैप 18.82 अंकों की गिरावट के साथ 7,615.98 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों वाहन (0.74 फीसदी), तेल एवं गैस (0.50 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.17 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.04 फीसदी) में तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.26 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.21 फीसदी), धातु (1.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.01 फीसदी) और बिजली (0.83 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1395 शेयरों में तेजी और 1575 में गिरावट रही, जबकि 131 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल