शेयर बाजार में एक दिन में ही निवेशकों के 2.68 लाख करोड़ रुपये डूब गए

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 448 अंक गिर गया था, जिससे इसमें लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 2,68,853.70 करोड़ रुपये गिरकर 1,33,40,008 करोड़ रुपये पर आ गया.

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को आई जबरदस्त गिरावट के कारण निवेशकों को मार्केट कैपिटल के रूप में 2.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लग गई. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 448 अंक गिर गया था, जिससे इसमें लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 2,68,853.70 करोड़ रुपये गिरकर 1,33,40,008 करोड़ रुपये पर आ गया. सेंसेक्स में यह नौ महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील नुकसान उठाने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही. इसके शेयरों में 4.70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके बाद एलएंडटी 3.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक ने भी शेयर बाजार पर दबाव डाला.

यह भी पढ़ें : सुस्त पड़ी अर्थव्यस्था में जान फूंकने के लिए सरकार उठाएगी यह बड़ा कदम!

बीएसई के समूहों में मेटल, कैपिटल गुड्स, और पावर शेयरों में 4.29 प्रतिशत की कमजोरी आई. बीएसई में 2139 कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, जबकि 484 कंपनियों के शेयर ऊपर चढ़कर बंद हुए. 138 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

VIDEO : जानें सुरक्षित निवेश के बेहतरीन विकल्प के रूप में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी दबाव में रहा और यह 10,000 अंक से नीचे आ गया. निफ्टी ने एक समय 9,952.80 अंक का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में यह 157.50 अंक या 1.56 प्रतिशत के नुकसान से 9,964.40 अंक पर बंद हुआ. (इनपुट एजेंसी से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग