शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़े, तिमाही परिणाम पर रहेगी नजर

विदेशी संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझानों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, तेल के मूल्य और मॉनसूनी बारिश की रफ्तार पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह आने वाले सप्ताह में प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों द्वारा पेश किए जा रहे तिमाही परिणामों पर टिकी रहेगी। बाजार शुक्रवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहेगा।

आगामी सप्ताहों में विदेशी संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझानों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, तेल के मूल्य और मॉनसूनी बारिश की रफ्तार पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

अगले हफ्ते कंपनियों द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों की घोषणा करने का दौर जारी रहेगा। निवेशक परिणामों के साथ आने वाली आय के अनुमानों पर निवेश की रणनीति तय करेंगे।

सोमवार को होटल लीला, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन होटल्स, जेट एयरवेज, सेल और टाटा मोटर्स, मंगलवार को भेल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, आईएफसीआई, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एनएमडीसी, ऑयल इंडिया और टाटा पावर, बुधवार को यूनीटेक, वोल्टास, जीएमआर इंफ्रा, एमएमटीसी, ओएनजीसी और वर्लपूल तथा गुरुवार को ईरोज इंटरनेशनल, फ्यूचर रिटेल, मोजर बेयर और रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने परिणामों की घोषणा करेंगी।

मंगलवार को सरकार जून, 2014 के लिए औद्योगिक उत्पादन संबंधी आंकड़े जारी करेगी। मई 2014 में इसमें 4.7 फीसदी वृद्धि हुई, जबकि अप्रैल में 3.4 फीसदी विकास दर रही थी। मंगलवार को ही सरकार जुलाई 2014 के लिए उपभोक्ता महंगाई दर से संबंधित आंकड़े जारी करेगी। जून में यह घटकर 7.31 फीसदी रह गई थी, जो मई में 8.28 फीसदी थी।

गुरुवार को सरकार जुलाई 2014 के लिए थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। जून में घटकर 5.43 फीसदी रह गई थी, जो मई में 6.01 फीसदी थी। मॉनसूनी बारिश का प्रदर्शन भी अगले सप्ताहों में शेयर बाजारों की चाल को प्रभावित करेगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी