शेयर बाजार में रहेगा सतर्कता का माहौल : विशेषज्ञ

पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शेयर बाजार की नजर अब आम चुनावों और शुक्रवार को जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर होगी।

पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद शेयर बाजार की नजर अब आम चुनावों और शुक्रवार को जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर होगी। लोकसभा चुनावों के लिए मतदान का पहला चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। मंगलवार को 'रामनवमी' के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

बीजेपी 7 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इस दौरान पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। इसी दिन असम और त्रिपुरा में लोकसभा की छह सीटों के लिए मतदान भी होगा। पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए घोषणापत्र में कई वादे कर सकती है।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के महत्वपूर्ण आंकड़े जारी होंगे। बढ़ते पूंजी निवेश के साथ रुपये में सुधार के कारण सूचकांक नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है। उन्होंने कहा, कारोबारियों विशेषकर वैश्विक निवेशकों को आम चुनावों में किसी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद है और इस वजह से वे आगे आने वाले दिनों में विकास संभावनाओं को लेकर काफी आशान्वित हैं।

लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान 7 अप्रैल से 12 मई के बीच नौ चरणों में संपन्न होगा। इसके अलावा बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार के लिए अगला उत्प्रेरक तत्व मार्च तिमाही के कंपनियों के नतीजे हैं। 15 अप्रैल से प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस के साथ नतीजे आने की शुरुआत होगी।

बाजार सूत्रों ने पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में तेजी का कारण आगामी आम चुनावों के बाद केंद्र में एक स्थिर सरकार गठित होने और देश के उच्च वृद्धि दर की राह पर अग्रसर होने की उम्मीद है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गत सप्ताह कारोबार के दौरान 22,620.65 अंक के अब तक के सर्वकालिक ऊंचाई को छूने के बाद सप्ताहांत 19.53 अंक की तेजी के साथ 22,359.50 अंक पर बंद हुआ।

सेबी के आंकड़ों के अनुसार इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी लिवाली गतिविधियां जारी रखीं और सप्ताह के दौरान 5,000 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की, जिसमें 4 अप्रैल का अस्थायी आंकड़ा शामिल है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
3 Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
4 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना