शेयर बाजार : मौद्रिक नीति की समीक्षा पर रहेगी नजर

शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह आने वाले सप्ताह में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा पर मुख्य रूप से टिकी रहेगी। रिजर्व बैंक की नीति समीक्षा घोषणा मंगलवार को होगी।

शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह आने वाले सप्ताह में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा पर मुख्य रूप से टिकी रहेगी। रिजर्व बैंक की नीति समीक्षा घोषणा मंगलवार (5 जुलाई) को होगी।

आगामी सप्ताहों में मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही के लिए कंपनियों द्वारा जारी किए जा रहे परिणामों, विदेशी संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझानों, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, तेल के मूल्य और मानसूनी बारिश की रफ्तार पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

अगले हफ्ते कंपनियों द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों की घोषणा करने का दौर जारी रहेगा। निवेशक परिणामों के साथ आने वाली आय के अनुमानों पर निवेश की रणनीति तय करेंगे।

मॉनसूनी बारिश का प्रदर्शन भी अगले सप्ताहों में शेयर बाजारों की चाल को प्रभावित करेगा। मॉनसून पूरे देश में फैल चुका है और यह गत एक-दो माह के मुकाबले अपेक्षाकृत मजबूत हुआ है। लेकिन आने वाले दिनों में मॉनसूनी बारिश यदि बेहतर होती है, तभी यह दीर्घावधि औसत के करीब पहुंच पाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM