एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख से सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा

सेंसेक्स में सर्वाधिक करीब दो फीसदी की बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में हुई. इसके अलावा पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर नुकसान में रहे और इनमें करीब 1.09 फीसदी की गिरावट आई.

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद एशियाई बाजारों में सकारात्मक रूख से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 353.52 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,822.42 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 110.45 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 16,716.40 पर आ गया.

सेंसेक्स में सर्वाधिक करीब दो फीसदी की बढ़त इंडसइंड बैंक के शेयर में हुई. इसके अलावा पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर नुकसान में रहे और इनमें करीब 1.09 फीसदी की गिरावट आई.

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 778.38 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,468.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 187.95 अंक यानी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 16,605.95 अंक पर आ गया था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.83 प्रतिशत बढ़कर 116.13 डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 4,338.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
2 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
5 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill