वैश्विक बाजार में तेजी से सेंसेक्स मजबूत

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख से घरेलू शेयर बाजार का शेयर सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 110 अंक मजबूत हो गया। हालांकि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण सेंसेक्स की तेजी प्रभावित हुई।

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख से घरेलू शेयर बाजार का शेयर सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 110 अंक मजबूत हो गया। हालांकि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण सेंसेक्स की तेजी प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले तीन सत्रों के दौरान 577.71 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो आज चौथे दिन के शुरुआती कारोबार में 110.17 अंक अथवा 0.38 फीसदी की और मजबूती के साथ 28,915.27 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 39 अंक अथवा 0.45 फीसद बढ़कर 8,750.55 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई, हालांकि कल जारी आंकड़ों में औद्योगिक उत्पादन घटने और खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने के कारण बाजार में ज्यादा तेजी नहीं आ सकी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
2 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल