लिवाली के दम पर सेंसेक्स में तेजी का रुख

आर्थिक आंकड़ों में सकारात्मक वृद्धि के बाद कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 111 अंक मजबूत हो गया।

आर्थिक आंकड़ों में सकारात्मक वृद्धि के बाद कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 111 अंक मजबूत हो गया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल 102.32 अंक का सुधार आया था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 110.69 अंक की और सुधार के साथ 25,686.90 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 8.30 अंक अथवा 0.11 फीसदी के सुधार के साथ 7,658.20 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि आर्थिक वृद्धि में सुधार के आंकड़ों के बाद कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाये जाने से सूचकांक में सुधार आया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति