सेंसेक्स 91 अंक और निफ्टी 31 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 28,334 पर और निफ्टी 31 अंक चढ़कर 8,769 पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 28,334 पर और निफ्टी 31 अंक चढ़कर 8,769 पर बंद हुआ.

इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 159 अंक से अधिक तेजी के साथ खुला. एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच रिजर्व बैंक की आज होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले ब्याज दर से जुड़े शेयरों में मजबूती रही. डॉलर के मुकाबले रुपए में बढ़त से भी धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा.

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 159.36 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,402.65 अंक पर खुला. वाहन, जमीन-जायदाद, बैंक, तेल एवं गैस तथा पावर ट्रेडिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 415.76 अंक मजबूत हो चुका है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.30 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,772.40 अंक पर खुला. कारोबारियों के अनुसार, नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई.

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंग सेंग और जापान के निक्की में तेजी रही. चीन के बाजारों में आज अवकाश है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
2 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
3 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
4 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
5 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े