सेंसेक्स 267 अंक उछला, निफ्टी फिर 9,200 के स्तर से ऊपर

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 267 अंक की मजबूती आई जबकि एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. ऐसा लगता है कि निवेशक दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस समेत कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम को लेकर आशावान है.

शेयर बाजार में तेजी का रुख

वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज करीब 267 अंक की मजबूती आई जबकि एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. ऐसा लगता है कि निवेशक दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस समेत कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम को लेकर आशावान है. टीसीएस का परिणाम आज आएगा. 30 शेयरों वाला 266.97 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,680.63 अंक पर बंद हुआ. धातु, तेल एवं गैस तथा पूंजीगत वस्तुओं की अगुवाई में बाजार में तेजी आई. इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 374.69 अंक की गिरावट आई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.10 अंक या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,205.40 अंक पर खुला.

कारोबारियों के अनुसार- प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा वाल स्ट्रीट में कल की तेजी के बाद एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख से घरेलू बाजार में तेजी आई. एशिया के अन्य बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत मजबूत हुआ, हालांकि हांगकांग का हैंगसेंगे 0.9 तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.12 प्रतिशत नीचे आए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा