सेंसेक्स में 300, निफ्टी में 84 अंकों का उछाल

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.63 अंकों की तेजी के साथ 26,025.80 पर और निफ्टी 83.65 अंकों की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.63 अंकों की तेजी के साथ 26,025.80 पर और निफ्टी 83.65 अंकों की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ।       
               
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.31 अंकों की तेजी के साथ 25,784.48 पर खुला और 310.63 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 26,025.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,050.38 के ऊपरी और 25,780.39 के निचले स्तर को छुआ।
               
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.00 अंकों की तेजी के साथ 7,708.20 पर खुला और 83.65 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 7,767.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,773.85 के ऊपरी और 7,704.80 के निचले स्तर को छुआ।
               
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख देखा गया। मिडकैप सूचकांक 10.67 अंकों की तेजी के साथ 9,311.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.83 अंकों की गिरावट के साथ 10,268.76 पर बंद हुआ।     
               
बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), तेल एवं गैस (1.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.16 फीसदी) और धातु (1.03 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
 
बीएसई के दो सेक्टरों पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी) और बिजली (0.33 फीसदी) में गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे; ऑटो, ऑयल एंड गैस में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत