निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स में तेजी का रुख

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर दो साल के निचले स्तर पर आने के बीच कोषों एवं निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 38 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला।

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर दो साल के निचले स्तर पर आने के बीच कोषों एवं निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 38 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 38.38 अंक उपर 20,486.87 अंक पर खुला। इस दौरान, एफएमसीजी, बैंकिंग, आटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.90 अंक उपर 6,089.90 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि लगातार दूसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?