सेंसेक्स 22 हजार की ओर, निफ्टी 6500 के पार

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 405.92 अंकों की तेजी के साथ 21,919.79 पर और निफ्टी 125.50 अंकों की तेजी के साथ 6,526.65 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 405.92 अंकों की तेजी के साथ 21,919.79 पर और निफ्टी 125.50 अंकों की तेजी के साथ 6,526.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.57 अंकों की तेजी के साथ 21,539.44 पर खुला और 405.92 अंकों या 1.89 फीसदी तेजी के साथ 21,919.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,960.89 के ऊपरी और 21,539.44 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.80 अंकों की तेजी के साथ 6,413.95 पर खुला और 125.50 अंकों या 1.96 फीसदी तेजी के साथ 6,526.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,537.80 के ऊपरी और 6,413.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 14.56 अंकों की गिरावट के साथ 6,693.44 पर और स्मॉलकैप 14.01 अंकों की गिरावट के साथ 6,612.45 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (5.40 फीसदी), बैंकिंग (5.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.05 फीसदी), तेल एवं गैस (3.65 फीसदी) और बिजली (1.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (2.02 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी