एशियाई बाजार में मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स मजबूत

एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 54 अंक मजबूत होकर 28,281 अंक पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक फोटो

एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 54 अंक मजबूत होकर 28,281 अंक पर पहुंच गया.

30 शेयर वाला प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 53.97 अंक अथवा 0.19 फीसदी बढ़कर 28,280.58 अंक पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में आज स्वास्थ्य, सार्वजनिक उपक्रम, धातु, रीयल्टी, तेल एवं गैस और बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. बजट की घोषणाओं से उत्साहित बाजार में पिछले दो सत्रों के दौरान 570.65 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.40 अंक अथवा 0.05 फीसद बढ़कर 8,738.65 अंक पर पहुंच गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से बाजार धारणा में तेजी आई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद