एशियाई बाजार में तेजी से सेंसेक्स सुधरा

एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 54 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

एशियाई बाजार में तेजी के रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 54 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 52 अंकों का सुधार दर्ज किया गया था, जो आज के शुरुआती कारोबार 54.07 अंक अथवा 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 20,315.10 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 17.85 अंक अथवा 0.30 फीसद के सुधार के साथ 6,040.25 अंक पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में तेजी के रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, स्वास्थ्य, धातु और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण सूचकांक में सुधार आया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब