शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 184 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.67 अंकों की तेजी के साथ 27,458.38 पर और निफ्टी 49.90 अंकों की तेजी केसाथ 8,284.50 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.67 अंकों की तेजी के साथ 27,458.38 पर और निफ्टी 49.90 अंकों की तेजी केसाथ 8,284.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129.48 अंकों की तेजी के साथ 27,404.19 पर खुला और 183.67 अंकों या 0.67 फीसदी तेजी के साथ 27,458.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,507.67 के ऊपरी और 27,119.63 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (5.94 फीसदी), इंफोसिस (5.02 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (3.21 फीसदी), टीसीएस (2.80 फीसदी) और ओएनजीसी (2.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (3.31 फीसदी), बजाज ऑटो (2.80 फीसदी), आईटीसी (1.59 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.48 फीसदी) और एसएसएलटी (1.36 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.85 अंकों की तेजी के साथ 8,285.45 पर खुला और 49.90 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी केसाथ 8,284.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,303.30 के ऊपरी और 8,190.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी तेजी रही। मिडकैप 5.38 अंकों की तेजी के साथ 10,426.01 पर और स्मॉलकैप 12.46 अंकों की तेजी के साथ 11,198.34 पर बंद हुए।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (3.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.44 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.78 फीसदी), तेल एवं गैस (1.59 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों रियल्टी (1.39 फीसदी), बिजली (0.92 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.41 फीसदी), धातु (0.32 फीसदी) और बैंकिंग (0.31 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1352 शेयरों में तेजी और 1541 में गिरावट रही, जबकि 116 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने किया घाटकोपर में रोड शो, 20 मई को वोटिंग से पहले BJP ने लगाया मुंबई में जोर