सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ बंद

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 390.49 अंकों की तेजी के साथ 26,637.28 पर और निफ्टी 117.85 अंकों की तेजी के साथ 7,960.55 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 390.49 अंकों की तेजी के साथ  26,637.28 पर और निफ्टी 117.85 अंकों की तेजी के साथ 7,960.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 147.58 अंकों की तेजी के साथ 26,394.37 पर खुला और 390.49 अंकों यानी 1.49 फीसदी तेजी के साथ 26,637.28 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,688.70 के ऊपरी और 26,394.21 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 43.80 अंकों की तेजी के साथ 7,886.50 पर खुला और 117.85 अंकों यानी 1.50 फीसदी तेजी के साथ 7,960.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,972.35 के ऊपरी और 7,886.50 के निचले स्तर को छुआ।
   
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 172.55 अंकों की तेजी के साथ 9,576.38 पर और स्मॉलकैप 167.55 अंकों की तेजी के साथ 10,731.69 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (3.01 फीसदी), रियल्टी (2.61 फीसदी), बैंकिंग (2.51 फीसदी), बिजली (2.25 फीसदी)और  धातु (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई