सेंसेक्स 41 अंकों की तेजी के साथ बंद

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.23 अंकों की तेजी के साथ 22,445.12 पर और निफ्टी 4.55 अंकों की तेजी के साथ 6,699.35 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.23 अंकों की तेजी के साथ 22,445.12 पर और निफ्टी 4.55 अंकों की तेजी के साथ 6,699.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.91 अंकों की तेजी के साथ 22,412.80 पर खुला और 41.23 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 22,445.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,592.03 के ऊपरी और 22,354.45 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,681.65 पर खुला और 4.55 अंकों या 0.07 फीसदी तेजी के साथ 6,699.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,741.05 के ऊपरी और 6,680.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.53 फीसदी), धातु (1.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.91 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.50 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.96 फीसदी), रियल्टी (0.75 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.72 फीसदी) और बिजली (0.47 फीसदी) में गिरावट रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?